कारोबार सुगमता रैंकिंग : विश्व बैंक के अध्यक्ष ने पीएम मोदी को दी बधाई
नयी दिल्ली : विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत की 23 पायदान की छलांग लगाकर 77वें स्थान पर पहुंचने को शुक्रवार को ‘ऐतिहासिक और अभूतपूर्व उपलब्धि’ करार दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि किम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर […]
नयी दिल्ली : विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत की 23 पायदान की छलांग लगाकर 77वें स्थान पर पहुंचने को शुक्रवार को ‘ऐतिहासिक और अभूतपूर्व उपलब्धि’ करार दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि किम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही.
इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार की एक और सफलता : कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत ने लगायी 23 पायदान की छलांग
किम ने रैंकिंग में ‘ऐतिहासिक उछाल’ के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सवा अरब से अधिक जनसंख्या वाले देश ने चार साल की छोटी अवधि में 65 पायदान का उल्लेखनीय सुधार किया है. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने कारोबार सुगमता में देश की कोशिशों में सतत मार्गदर्शन और सहयोग के लिए विश्व बैंक के अध्यक्ष को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कारोबार में सुगमता के लिए की जा रही कोशिशों के संदर्भ में विश्व बैंक की रैंकिंग प्रेरणादायी है.