10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की कूटनीति : हैदराबाद में ”ओवैसी” के खिलाफ शहजादी को मैदान में उतारा

हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हैदराबाद की चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के शीर्ष नेता अकबरुद्दीन ओवैसी का मुकाबला करने के लिए एक मुस्लिम महिला उम्मीदवार सैयद शहजादी को चुनाव मैदान में उतारा है. चुनावी राजनीति में एक नौसिखिया मानी जाने वाली शहजादी एबीवीपी की नेता हैं और […]

हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हैदराबाद की चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के शीर्ष नेता अकबरुद्दीन ओवैसी का मुकाबला करने के लिए एक मुस्लिम महिला उम्मीदवार सैयद शहजादी को चुनाव मैदान में उतारा है. चुनावी राजनीति में एक नौसिखिया मानी जाने वाली शहजादी एबीवीपी की नेता हैं और तेलंगाना के अदिलाबाद की रहने वाली हैं.

इसे भी पढ़ें : तेलंगाना विधानसभा भंग, टीआरएस ने 105 उम्मीदवारों की घोषणा की

हैदराबाद में उस्मानिया विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर शहजादी ने आरोप लगाया कि चंद्रयानगुट्टा और हैदराबाद शहर के अन्य हिस्सों में आम लोगों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है, जबकि एआईएमआईएम पिछले दो दशक से यहां का प्रतिनिधित्व कर रही है. उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करके लोगों के कल्याण के लिए काम कर सकती हैं.

उन्होंने कहा कि मैं पूछ रही हूं कि आपके (लोगों) लिए उन्होंने (ओवैसी) किया क्या है? आपके जीवन में क्या बदलाव आया है? आपके बच्चों की शिक्षा के बारे में क्या और उनमें से कितनों को रोजगार मिला हुआ हैं? कितने इंजीनियर और डॉक्टर बन गये हैं. शहजादी ने आरोप लगाया कि हैदराबाद के पुराने शहर में एक सांप्रदायिक माहौल बना दिया गया है. सामान्य मुसलमानों समेत आम लोगों के जीवन में कोई बदलाव नहीं आया है.

अकबरुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं. वह 1999, 2004, 2009 और 2014 में विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. वह हाल में भंग हुई पहली तेलंगाना विधानसभा में एआईएमआईएम विधायक दल के नेता थे. भाजपा के सांप्रदायिक पार्टी होने के आरोपों को खारिज करते हुए शहजादी ने कहा कि इस तरह की मानसिकता बना दी गयी है कि यह मुस्लिमों का विरोध करती है.

उन्होंने कहा कि यह वही भाजपा है, जिसने दिवंगत एपी जे अब्दुल कलाम को देश का राष्ट्रपति बनाया और सिकंदर बख्त, नजमा हेपतुल्ला और एमजे अकबर जैसे भाजपा के मुस्लिम नेताओं को अहम पद दिये. उन्होंने दावा किया कि हैदराबाद में मौलाना आजाद उर्दू विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश के मदरसों के लिए बजट को बढ़ाया गया. शहजादी ने कहा कि वह गरीबी, लोगों के मुद्दे और मुस्लिम महिलाओं से संबंधित मुद्दों को समझती है.

उन्होंने कहा कि यदि कोई पार्टी है, जिसने युवाओं को प्रोत्साहित किया तो वह भाजपा है. वह भाजपा ही है, जिसने मुस्लिमों को भी प्रोत्साहित किया और मैं इसका एक उदाहरण हूं. भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि शहजादी एआईएमआईएम के गलत कार्यों और वे कैसे गरीब मुस्लिमों का शोषण कर रहे हैं, इसे उजागर कर सकती है. शहजादी ने तीन तलाक मुद्दे पर मोदी सरकार के निर्णय की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वह मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें