11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघ रिमोट कंट्रोल नहीं:भागवत

नागपुर:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस बात से इनकार किया है कि संगठन ने केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के लिए रिमोट कंट्रोल की तरह काम किया. उन्होंने कहा कि जनता ने बहुत सोच-समझ कर सरकार चुनी है. मोहन भागवत ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार कुछ अच्छे बदलावों की शुरु […]

नागपुर:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस बात से इनकार किया है कि संगठन ने केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के लिए रिमोट कंट्रोल की तरह काम किया. उन्होंने कहा कि जनता ने बहुत सोच-समझ कर सरकार चुनी है.

मोहन भागवत ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार कुछ अच्छे बदलावों की शुरु आत कर रही है. भागवत ने कहा, आरएसएस रिमोट कंट्रोल नहीं है. बदलाव से नयी आशाएं हैं और आशाओं पर खरा उतरने के लिए जनता के सहयोग और समर्थन की जरूरत होती है. संघ प्रमुख की यह प्रतिक्रि या कांग्रेस के आरोप के जवाब में आयी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी पर आरएसएस का आदेश लागू हो रहा है और वही रिमोट कंट्रोल है.

नागपुर के रेसमीबाग मैदान में संघ प्रचारकों के तीसरे साल के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि हालांकि नयी सरकार सिर्फ15-20 दिन पुरानी है, लेकिन उसने सुशासन और वादों को पूरा करने का संदेश देना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने नये नेतृत्व में विश्वास जताया है और नेतृत्व शुरु आती दौर में सही दिशा में आगे बढ़ने के पर्याप्त संकेत दे रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या भाजपा का नाम लिए बगैर भागवत ने कहा कि ऐसा लगता है, काम अच्छा होगा क्योंकि बातें तो अच्छी हो रही हैं. लोग हमें धन्यवाद कहते हैं लेकिन हमने सिर्फ इतना कहा कि जो हकदार है उसे वोट दो. भरोसा तो करना ही पड़ेगा. संघ को भागवत ने लोगों की मदद के लिए काम करने वाले जागरूक लोगों का समूह बताया. उन्होंने कहा, स्वयंसेवक देश की मदद को हमेशा तैयार हैं. नेता ही सारे बदलाव नहीं कर सकते, लोगों को भी बदलना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें