सोनिया ने कहा,हार का मतलब थमना नहीं

नयी दिल्ली/रायबरेली:लोकसभा चुनाव में हार की मार से आहत कांग्रेसी नेताओं को ढांढस बंधाने के इरादे से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें चुनाव परिणामों से विचलित हुए बिना अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी पहुंच बनाये रखने की सीख देते हुए कहा है कि ‘हार का मतलब राजनीतिक काम का थमना नहीं है. कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2014 6:43 AM

नयी दिल्ली/रायबरेली:लोकसभा चुनाव में हार की मार से आहत कांग्रेसी नेताओं को ढांढस बंधाने के इरादे से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें चुनाव परिणामों से विचलित हुए बिना अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी पहुंच बनाये रखने की सीख देते हुए कहा है कि ‘हार का मतलब राजनीतिक काम का थमना नहीं है. कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी ने कहा, ‘ उन्होंने हम सभी को एक पत्र लिखा है जो लोकसभा चुनाव लड़े थे.

मुङो ऐसा लगता है क्योंकि मुङो पत्र मिला है जिसमें यह स्पष्ट रुप से कहा गया है कि वह हमसे जीत की उम्मीद करती थी और उन्हें पूरा भरोसा था कि हम सफल होंगे. सोनिया गांधी ने अपने पत्र में कहा है कि यद्यपि नेताओं को चुनाव जीतने लायक वोट नहीं मिले इसका यह मतलब कतई नहीं है कि किसी का राजनीतिक कार्य पूरी तरह से ठहर गया है.

कांग्रेस का गौरव वापस दिलायेंगे

उधर, रायबरेली में कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हाल में हुए लोकसभा चुनाव में हार के लिए निराश ना होने की सलाह देते हुए शुक्रवार को कहा कि पार्टी अपने बुनियादी उसूलों पर चल कर अपना पुराना गौरव वापस हासिल करेगी. सोनिया ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली स्थित फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज प्रांगण में आयोजित ‘आभार सभा‘ में कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा ‘देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव जीतने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी. मुङो गहरा दुख है कि उसके बाद भी कम सीटें मिली. कोई ना कोई कारण जरूर रहा है. कुछ बातें सामने आयी भी है, जिनको मैं बराबर देख रही हूं. इसके लिए कारगर कदम उठाऊंगी.’ सोनिया ने कहा ‘हमें नये जज्बे से काम करना शुर करना होगा.’

भाजपा पर हमला

सोनिया ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव में जनता से बड़े-बड़े वादे किये, अब उन्हें पूरा करने का वक्त है. विपक्षी दल होने के नाते हम उसके कामकाज पर निगाह रखेंगे. वादे करना आसान है, मगर उन्हें पूरा करना मुश्किल है. जनता को इस सरकार के काम का अंदाजा जल्द ही हो जायेगा.

हमने बहुत अच्छे काम किये

उन्होंने कहा, ‘10 साल में कांग्रेस ने अच्छे काम किये, लेकिन हम उन कामों को जनता के बीच लेकर नहीं जा सके. महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे कुछ मुद्दों को हमारे विपक्षियों ने बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया, जिसमें हमारी आवाज दब गयी.’ सोनिया ने कहा कि देश के पौने 11 करोड़ मतदाताओं ने कांग्रेस पर विश्वास किया. हम उनका आभार व्यक्त करते हैं.

Next Article

Exit mobile version