नयी दिल्ली:भले ही एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के कारण अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निशाने पर आये कांग्रेस सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने शुक्रवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की खुल कर प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि उनके साथ देश की शैक्षणिक चुनौतियों पर चर्चा करना काफी अच्छा लगा. थरूर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, भारत की शैक्षणिक चुनौतियों पर ईरानी के साथ अच्छी चर्चा हुई. मैं समर्पित और मिलनसार मंत्री की सराहना करता हूं. मानव संसाधान विकास मंत्रालय के लिए शुभकामनाएं.
हालांकि, बाद में थरूर ने स्पष्ट किया कि उनका ट्वीट ईरानी अथवा उनकी सरकार को दबे-छिपे शब्दों में बढ़ावा देने के लिए नहीं था, बल्कि उन्होंने केवल शिष्टाचार के तहत ऐसा किया. गौरतलब है कि थरूर ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी जिस पर उनकी पार्टी कांग्रेस ने अप्रसन्नता जतायी थी. बाद में उन्होंने पार्टी के मीडिया प्रभारी अजय माकन को पत्र लिख कर अपनी सफाई दी थी.