नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीवाली से पहले देशवासियों को वीडियो के माध्यम से एक खास संदेश दिया है. 1 मिनट और 7 सेकेंड के वीडियो में छोटे-बड़े कुटीर उद्योग में लगे लोगों को दिखाया गया है. जिसमें यह बताने की कोशिश की गयी है कि कैसे हम उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान दे सकते हैं.
अपने वीडियो मैसेज में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, खरीदारी करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि खरीदी जा रही चीज से देश के किसी नागरिक को लाभ हो. पीएम ने कहा, मेरे प्यारे देशवासियो, क्या हम खरीदारी करते समय सोच सकते हैं कि मैं जो चीज खरीद रहा हूं, उससे मेरे देश के किस नागरिक को लाभ होगा, किस-किस चेहरे पर खुशी आएगी, और गरीब से गरीब को लाभ होगा तो मेरी खुशी अधिक से अधिक होगी. इस पवित्र पर्व के लिए मैं आप सबको हृदयपूर्वक बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.
आइए इस दीपावली को कुछ ख़ास बनाए, जो हमसे दूर है कहीं उन्हें भी अपने हर्षोल्लास का भागी बनाए।
इस दीपावली, आपके दियें किसी के चहरे पर ख़ुशी ला सकते है, आपके नए कपड़े किसी के घर में रोशनी ला सकते है।
इस दीपावली अपने देशवासियों के साथ ख़ुशी बाँटे। pic.twitter.com/7ZaWoECTVA— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 4, 2018
पीएम मोदी के इस खास संदेश को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने अपने ट्विटर हेंडल से ट्वीट किया और लिखा, ‘आइये इस दीपावली को कुछ ख़ास बनाए, जो हमसे दूर है कहीं उन्हें भी अपने हर्षोल्लास का भागी बनाए. इस दीपावली, आपके दियें किसी के चहरे पर ख़ुशी ला सकते है, आपके नये कपड़े किसी के घर में रोशनी ला सकते है. इस दीपावली अपने देशवासियों के साथ ख़ुशी बांटे.