दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला पहुंचीं भारत, जायेंगी अयोध्या
नयी दिल्ली : दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग-सुक रविवार को चार दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचीं. वह मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित होने वाले ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी. वह अयोध्या में कोरियाई महारानी सुरीरत्ना (हीओ हवांग-ओक) के लिए बनने वाले स्मारक के भूमि पूजन समारोह में शिरकत […]
नयी दिल्ली : दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग-सुक रविवार को चार दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचीं. वह मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित होने वाले ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी. वह अयोध्या में कोरियाई महारानी सुरीरत्ना (हीओ हवांग-ओक) के लिए बनने वाले स्मारक के भूमि पूजन समारोह में शिरकत करेंगी.
कोरियाई मान्यता के अनुसार, करीब 2000 साल पहले अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना कोरिया गयी थीं और वहां के महाराजा किम सुरो से शादी की थी. इसके बाद महारानी हीओ हवांग-ओक बन गयीं.