विशेष पूजा के लिए सबरीमाला मंदिर के कपाट आज खुलेंगे, सुरक्षा कड़ी

सबरीमाला : कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सबरीमाला मंदिर के कपाट सोमवार को विशेष पूजा के लिए खोले जायेंगे. मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ विरोध को देखते हुए पंबा, नीलक्कल और इलुवांगल समेत केरल के कई जिलों में तीन दिन के लिए धारा 144 लागू की गयी है. पुलिस ने कहा कि सुचारू रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 7:43 AM
सबरीमाला : कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सबरीमाला मंदिर के कपाट सोमवार को विशेष पूजा के लिए खोले जायेंगे. मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ विरोध को देखते हुए पंबा, नीलक्कल और इलुवांगल समेत केरल के कई जिलों में तीन दिन के लिए धारा 144 लागू की गयी है. पुलिस ने कहा कि सुचारू रूप से ‘दर्शन’ के लिए 2300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें 20 सदस्यीय कमांडो टीम और 100 महिलाएं शामिल हैं. इस तरह की किलेबंदी का पूर्ववर्ती शाही परिवार पंडालम, भाजपा और कांग्रेस ने विरोध किया है.
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर सर्किल निरीक्षक और उपनिरीक्षक रैंक की 30 महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा, जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक होगी.
वहीं, भगवान अयप्पा की विशेष पूजा में शामिल होने के लिए हजारों श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी उम्र वर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दिये जाने के बाद दूसरी बार दर्शन के लिए मंदिर खुल रहा है. मंदिर सोमवार को शाम पांच बजे विशेष पूजा ‘श्री चितिरा अट्टा तिरूनाल’ के लिए खुलेगा और उसी दिन रात दस बजे बंद हो जायेगा. तांत्री कंडारारू राजीवारू व मुख्य पुजारी उन्नीकृष्णन नम्बूदिरी गर्भगृह में दीप जलायेंगे.
हिंदू संगठनों ने कहा- महिला पत्रकार मंदिर न आएं
सबरीमाला कर्म समिति ने संपादकों को पत्र लिखकर महिला पत्रकारों से नहीं भेजने की अपील की है. पत्र में 10 से 50 साल तक की महिला पत्रकारों को नहीं भेजने के लिए कहा गया है. समिति का कहना है कि महिला पत्रकारों के आने से स्थिति और बिगड़ सकती है.

Next Article

Exit mobile version