भारत-नेपाल के बीच पहली ब्रॉड गेज रेल सेवा दिसंबर में

नयी दिल्ली : भारत के जयनगर और नेपाल के बीच यात्री ट्रेन के इस साल दिसंबर में शुरू होने की संभावना है. यह ट्रेन बिहार में जयनगर से नेपाल के जनकपुर जोन के धनुषा जिले के कुर्था तक चलेगी. जयनगर-कुर्था रेल खंड की लंबाई 34 किलोमीटर है. सूत्रों ने बताया कि जयनगर में संभवत: एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 7:52 AM
नयी दिल्ली : भारत के जयनगर और नेपाल के बीच यात्री ट्रेन के इस साल दिसंबर में शुरू होने की संभावना है. यह ट्रेन बिहार में जयनगर से नेपाल के जनकपुर जोन के धनुषा जिले के कुर्था तक चलेगी.
जयनगर-कुर्था रेल खंड की लंबाई 34 किलोमीटर है. सूत्रों ने बताया कि जयनगर में संभवत: एक आव्रजन चेक नाका बनाया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी आव्रजन ब्यूरो या राज्य सरकार की होगी. इस रास्ते से आने-जाने के लिए भारतीय और नेपाली नागरिकों को वीजा की जरूरत नहीं होगी.
नेपाली अफसरों ने रेलवे को सूचित किया है कि यह सेक्शन चार यात्राओं के लिए खुला रहेगा और आठ से 16 घंटे की शिफ्ट में काम करेगा. नेपाल इस रूट के लिए भारत से रैक, कोच और अन्य चीजें लीज पर ले रहा है. नेपाल और भारत के बीच चार अलग-अलग स्थानों पर रेलवे लाइन बिछाने की योजना है, इनमें से एक रक्सौल को काठमांडू से जोड़ने वाला है.

Next Article

Exit mobile version