हेलीकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग के दौरान हरीश रावत घायल,एम्स में भर्ती
नयी दिल्ली:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत घायल हो गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग के दौरान उनको चोट लगी जिसके बाद उन्हें फौरन इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर हवा में हिल गया जिससे रावत झटका लगने के कारण […]
नयी दिल्ली:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत घायल हो गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग के दौरान उनको चोट लगी जिसके बाद उन्हें फौरन इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर हवा में हिल गया जिससे रावत झटका लगने के कारण गिर पड़े.
इस हादसे में उनके गर्दन और रीढ़ की हड्डी में चोट आई है. रावत को तुरंत नई दिल्ली के एम्स में ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें खतरे से बाहर बताया है. रावत अभी एम्स में ही भर्ती हैं. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि हरीश रावत ने उड़ान के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाई थी जिसके कारण जब झटका लगा तो वो संभल नहीं पाए और चोटिल हो गए.