आज धनतेरस यानी धनवंतरी जयंती है. धनतेरस को धन त्रयोदशी और धन्वन्तरी त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. धनतेरस पर पांच देवताओं, गणेश जी, मां लक्ष्मी, ब्रह्मा, विष्णु और महेश की पूजा होती है.
ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान धनवन्तरी का जन्म हुआ था, जो समुन्द्र मंथन के दौरान अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे और इसीलिए भगवान धनवन्तरी को औषधि का जनक भी कहा जाता है.
इसके पीछे संदेश यही है कि स्वस्थ तन ही अमृत है. इस रात यम दीपक भी जलाया जाता है, जो घर-परिवार की मंगलकामना के लिए होता है. कार, आभूषण, संपत्ति आदि खरीदने के लिए यह सही समय है. लक्ष्मी का प्रथम वास धातु में माना गया है, ऐसे में धनतेरस के दिन किसी धातु (सोना, चांदी, बर्तन) की खरीदारी बेहद शुभ है.
धनतेरस के दिन आपकी राशि के अनुसार किस चीज की खरीदारी शुभ रहेगी, यह आपके लिए जानना जरूरी है-
- मेष – चांदी के बर्तन एवं इलेक्ट्रानिक सामान
- वृष – चमकीले वस्त्र, चांदी अथवा तांबाके बर्तन
- मिथुन – सोने के आभूषण, केसर, वाहन
- कर्क – चांदी के आभूषण, सिक्के एवं घरेलू इलेक्ट्रिक सामान
- सिंह – तांबा, कांसा के बर्तन, कपड़ेऔर सोने की कोई वस्तु
- कन्या – गणेश जी की मरगज (रत्न) की मूर्ति, चांदी, रसोई का सामान
- तुला – सौन्दर्य प्रसाधन, चांदी या सोने का सामान, सजावटी सामान
- वृश्चिक – इलेक्ट्राॅनिक उपकरण, सोने के आभूषण
- धनु – सुगंधित सामान, सोने के सिक्के, आभूषण, सोने का सामान
- मकर – वाहन, कपड़े, चांदी के बर्तन, आभूषण
- कुंभ – वाहन, सौन्दर्य प्रसाधन
- मीन – चांदी के सिक्के, सोना, चांदी के बर्तन, इलेक्ट्राॅनिक उपकरण