श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो आतंकी मारे गये. मुठभेड़ शोपियां के सफनगरी इलाके में हुई.
बताया जा रहा है कि इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली, जिसके बाद सेना ने आतंकियों को घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गयी. मुठभेड़ के पहले लोगों से इलाके को खाली करा लिया गया था.
दोनों ही ओर से गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने दोनों ही आतंकियों को मार गिराया. फिलहाल ईलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.