17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली की वायु गुणवत्ता अलग-अलग इलाकों में ‘खराब” से ‘बहुत खराब” रही

नयी दिल्ली : दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी के बीच बनी रही. अधिकारियों ने आगाह किया कि भले ही आंशिक रूप से विषाक्त पटाखे जलाये जाते हैं, तो भी पिछले साल की तुलना में दिल्ली की वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी के बीच बनी रही. अधिकारियों ने आगाह किया कि भले ही आंशिक रूप से विषाक्त पटाखे जलाये जाते हैं, तो भी पिछले साल की तुलना में दिल्ली की वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 281 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 319 दर्ज किया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. सीपीसीबी के मुताबिक, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ रिकॉर्ड की गयी है. दिल्ली के 11 इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’, वहीं 24 क्षेत्रों में ‘खराब’ दर्ज की गयी है. बता दें कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम श्रेणी का, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है.

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 143 रिकॉर्ड किया गया, जबकि पीएम 10 का स्तर 281 दर्ज हुआ है. सफर ने बुधवार शाम और गुरुवार को वायु गुणवत्ता के बहुत खराब रहने का अनुमान जताया है. सरकारी एजेंसी ने चेताया है कि बुधवार और गुरुवार को पीएम 2.5 और पीएम10 के उच्चतम स्तर पर रहने का अनुमान है. 2017 की तुलना में आंशिक रूप से विषाक्त पटाखे जलाने के बावजूद गुरुवार को वायु गुणवत्ता खराब होगी, लेकिन शुक्रवार से वायु गुणवत्ता में सुधार होना शुरू होगा. सफर के मुताबिक, दिल्ली के पड़ोसियों राज्यों में पराली जलाने तथा पटाखे जलाने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब हो रही है. सफर ने यह भी अनुमान जताया है कि अगर पटाखे जलाये जाते हैं, तो दिल्ली में गुरुवार को पीएम-10, 578 और पीएम-2.5, 378 पर पहुंच जायेगा जो इस साल की सबसे बदतर वायु गुणवत्ता होगी.

भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी दिशा से आनेवाली हवाएं बायोमास के प्रभाव को दिल्ली-एनसीआर में ला रही हैं जो गुरुवार सुबह तक जारी रह सकती है. इसने कहा कि हवा की दिशा में बदलाव, वायु की गति में कमी तथा बायोमास के जलाने की वजह से पीएम 2.5 में बढ़ोतरी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें