दीपोत्सव खत्म होने के बाद फिर अयोध्या पहुंचे योगी, श्री राम की मूर्ति के लिए संभावित स्थल का किया निरीक्षण
अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव खत्म होने के बुधवार को विवादित राम जन्मभूमि गये. वहां कुछ अन्य प्राचीन मंदिरों में भी गए. साथ ही उन्होंने भगवान राम की बनने वाली मूर्ति के लिए सरयू नदी के पास संभावित स्थान का निरीक्षण किया. तीन दिवसीय दीपोत्सव खत्म होने के एक दिन बाद […]
अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव खत्म होने के बुधवार को विवादित राम जन्मभूमि गये. वहां कुछ अन्य प्राचीन मंदिरों में भी गए. साथ ही उन्होंने भगवान राम की बनने वाली मूर्ति के लिए सरयू नदी के पास संभावित स्थान का निरीक्षण किया. तीन दिवसीय दीपोत्सव खत्म होने के एक दिन बाद वह राम जन्मभूमि स्थल पर गए.
दीपोत्सव के दौरान दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जोंग सुक मुख्य अतिथि बनकर आयी थीं. फैजाबाद के भाजपा अध्यक्ष अवधेश पांडे ने कहा, ‘‘वह फैजाबाद से सुबह साढे़ आठ बजे के करीब अयोध्या आए. वह कल रात फैजाबाद के सर्किट हाउस में ठहरे थे. सबसे पहले वह हनुमान गढ़ी गए उसके बाद राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचे और वहां कुछ समय तक रुके. ‘ पांडे ने कहा कि कुछ मंदिरों की यात्रा के दौरान वह भी उनके साथ थे. इस दौरान योगी ने कुछ धार्मिक नेताओं के साथ भी संवाद किया.