35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेटली ने कहा, हम पाक को करारा जवाब देने में सक्षम

श्रीनगर: रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि देश के सशस्त्र बल नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी द्वारा किए जाने वाले संघर्षविराम उल्लंघन का जवाब देने में सक्षम हैं. जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जेटली ने कहा कि वह राज्य सरकार और सुरक्षा से जुडे अधिकारियों के साथ सुरक्षा विषयक मामलों की […]

श्रीनगर: रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि देश के सशस्त्र बल नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी द्वारा किए जाने वाले संघर्षविराम उल्लंघन का जवाब देने में सक्षम हैं. जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जेटली ने कहा कि वह राज्य सरकार और सुरक्षा से जुडे अधिकारियों के साथ सुरक्षा विषयक मामलों की समीक्षा करेंगे.

संघर्ष विराम उल्लंघनों, खासकर उनके दौरे से ठीक पहले हुए संघर्षविराम उल्लंघन , के बारे में पूछे जाने पर रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे सशस्त्र बल उसका जवाब देने में सक्षम हैं. ’’ वह राजभवन में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे जहां वह रात्रिविश्रम करेंगे.

पिछले महीने रक्षामंत्री का पदभार संभालने के बाद जेटली अपनी पहली यात्र पर सेनाप्रमुख जनरल बिक्रम सिंह के साथ यहां पहुंचे. उनका राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भेंट का कार्यक्रम है. जेटली के इस दौरे से पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने कल पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था और मोर्टार शेल से हमला किया था. भारतीय सैनिकों ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया थाइसके बाद भारत ने कहा था कि रिश्तों को सामान्य बनाने के लिए सीमा पर शांति कायम रखना अनिवार्य शर्त है. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने संघर्षविराम उल्लंघन के समय को लेकर सवाल उठाया था.

उन्होंने ट्विटर पर कहा था, ‘‘क्या यह महज इत्तेफाक है कि रक्षा मंत्री सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए अपनी पहली यात्र पर जम्मू कश्मीर आ रहे हैं. ’’ सीमा पर गोलीबारी से एक ही दिन पहले पुंछ में ही नियंत्रण रेखा के समीप तारकुंडी अग्रिम इलाके में आईईडी बम धमाका हुआ था जिसमें एक जवान शहीद हो गया था और तीन अन्य घायल हुए थे. अप्रैल के अंत से लेकर मध्य मई तक नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन की 19 घटनाएं हो चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें