13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरीश रावत दो दिनों तक एम्स में निगरानी में रहेंगे

नयी दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत अभी दो और दिन तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती रहेंगे. बीती शाम हेलीकॉप्टर में सफर के दौरान गर्दन और पीठ में दर्द के बाद उन्हें इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उधर, एम्स के अधिकारियों ने कहा कि रावत को दो और दिनों तक […]

नयी दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत अभी दो और दिन तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती रहेंगे. बीती शाम हेलीकॉप्टर में सफर के दौरान गर्दन और पीठ में दर्द के बाद उन्हें इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उधर, एम्स के अधिकारियों ने कहा कि रावत को दो और दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा.

केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि हेलीकॉप्टर का जरुर वायु विक्षोभ से सामना हुआ होगा और रावत का सीट बेल्ट सही से नहीं लगा होगा. बयान में कहा गया है कि रावत को ‘सर्वाइकल-1 फ्रैक्चर’ हुआ है, लेकिन चिकित्सकों का दल एमआरआई के बाद फैसला करेगा कि सर्जरी की जरुरत है अथवा नहीं.एम्स के प्रवक्ता अमित गुप्ता ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को सर्वाइकल-1 फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन सर्जरी के बारे में अभी कोई राय नहीं बनी है. फिलहाल उन्हें कॉलर पहनना होगा. उन्हें दो और दिन तक निगरानी में रखा जाएगा.’’ रावत बीती शाम देहरादून से दिल्ली आ रहे थे और इस दौरान उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम में घिर गया जिसके बाद उसे वेद निकेतन स्वर्गाश्रम में उतारा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें