लू से 31 लोगों की मौत

राजमुंदरी (आंध्रप्रदेश) : आंध्र्रप्रदेश के पूर्व गोदावरी जिले में पिछले दो दिनों में लू से 31 लोगों की जान चली गयी. जिलाधिकारी नीतू प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, यह जिला पिछले दो दिनों से भयंकर लू की चपेट में है और कई स्थानों पर 43-46 डिग्री सेल्सियस के बीच तक तापमान रिकार्ड किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2014 6:18 PM

राजमुंदरी (आंध्रप्रदेश) : आंध्र्रप्रदेश के पूर्व गोदावरी जिले में पिछले दो दिनों में लू से 31 लोगों की जान चली गयी. जिलाधिकारी नीतू प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, यह जिला पिछले दो दिनों से भयंकर लू की चपेट में है और कई स्थानों पर 43-46 डिग्री सेल्सियस के बीच तक तापमान रिकार्ड किया गया है.

राजस्व अधिकारियों ने जिले से मौतों के संबंध में आंकडे जुटाए. प्रसाद के अनुसार जिले के मातलपलेम गांव में राजमुंदरी के पूर्व सांसद कानेती मोहन राव (97) की भी लू से मौत हो गयी.

मौसम विज्ञानियों ने तटीय आंध्रप्रदेश के विजिनगरम, विशाखापत्तनम, पूर्व और पश्चिम गोदावरी, गुंटूर और नेल्लोर तथा तेलंगाना में खम्मम, नालगोंडा और रायलसीमा में चित्तूर जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान लू चलने का अनुमान व्यक्त किया है. उनके अनुसार तेलंगाना में कुछ स्थानों, तटीय आंध्रप्रदेश एवं रायलसीमा में छिट-पुट स्थानों पर बारिश होने की रिपोर्ट है.

Next Article

Exit mobile version