और 12 शव बरामद, खोज के लिए कार्यबल गठित
देहरादून: उत्तराखंड में पिछले साल अचानक आयी भीषण बाढ, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गयी थी, की पहली बरसी नजदीक आने के बीच अधिकारियों ने 12 और अवशेष बरामद किए और आज केदार घाटी में उनके अंतिम संस्कार कर दिए गए. रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट राघव लंगर ने कहा कि केदारनाथ मंदिर के रास्ते […]
देहरादून: उत्तराखंड में पिछले साल अचानक आयी भीषण बाढ, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गयी थी, की पहली बरसी नजदीक आने के बीच अधिकारियों ने 12 और अवशेष बरामद किए और आज केदार घाटी में उनके अंतिम संस्कार कर दिए गए.
रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट राघव लंगर ने कहा कि केदारनाथ मंदिर के रास्ते में जंगलचट्टी क्षेत्र में कल रात 12 लोगों के अवशेष बरामद किए गए. डीएनए नमूने लेकर और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके अंतिम संस्कार किए गए.इस मौसम में अब 21 अवशेष मिल चुके हैं. शवों की तलाश में मार्च के मध्य में शुरु किया गया अभियान जारी रहेगा.
उस भीषण हादसे की पहली बरसी में सिर्फ दो दिन बचे हैं और उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ के आसपास जंगलों में शवों की तलाश में गहन अभियान चलाने के लिए विशेष कार्य बल का गठन किया है. मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने बताया कि आईजीपी संजय गुंजयाल कार्यबल के प्रभारी होंगे जो अगले 20 दिन तक तलाशी अभियान चलाएगा.