मुंबई : माल गाड़ी में लगी आग लगी, जानें कौन सी ट्रेनें हुईं प्रभावित

मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानु में वृहस्पतिवार की रात एक माल गाड़ी के दो डिब्बों में आग लगने के कारण लंबी दूरी की कम से कम 10 ट्रेनों की सेवा बाधित हुई. एक अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे दहानु रोड और वनगांव रेलवे स्टेशनों के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2018 9:06 AM


मुंबई :
महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानु में वृहस्पतिवार की रात एक माल गाड़ी के दो डिब्बों में आग लगने के कारण लंबी दूरी की कम से कम 10 ट्रेनों की सेवा बाधित हुई. एक अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे दहानु रोड और वनगांव रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. उन्होंने बताया कि दमकल विभाग, रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे.

आग पर देर रात करीब दो बजे तक काबू पा लिया गया था. अधिकारी ने बताया कि गर्मी के कारण ट्रैक के ऊपर लगे बिजली के तार पिघल गए थे. इस कारण लंबी दूरी की कम से कम 10 ट्रेनों को रोकना पड़ा. उन्होंने बताया कि जले हुए डिब्बों को पटरी से हटाने और खराब हुए तार को बदलने का काम चल रहा है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version