सबरीमला में दर्शन की इच्छुक रजस्वला आयुवर्ग की महिलाओं की तादाद पहुंची 500 के पार

तिरुवनंतपुरम : आगामी 17 नवम्बर से शुरू हो रही मंडला-मक्काराविलक्कु तीर्थयात्रा के समय सबरीमला पहाड़ी पर भगवान अय प्पा के दर्शन के लिए रजस्वला आयु वर्ग की 500 से अधिक महिलाओं ने ‘दर्शन’ के लिए अपना पंजीकरण कराया है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि यह बुकिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2018 6:47 PM

तिरुवनंतपुरम : आगामी 17 नवम्बर से शुरू हो रही मंडला-मक्काराविलक्कु तीर्थयात्रा के समय सबरीमला पहाड़ी पर भगवान अय प्पा के दर्शन के लिए रजस्वला आयु वर्ग की 500 से अधिक महिलाओं ने ‘दर्शन’ के लिए अपना पंजीकरण कराया है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि यह बुकिंग 30 अक्टूबर से शुरू हुई और इसे पुलिस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए किया जा रहा है. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने औचक रूप से जांच की तो पाया कि कल तक 10 से 50 साल की 539 महिलाओं ने पंजीकरण कराया है.”

इतनी बड़ी तादाद में पंजीकरण होना इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में रजस्वला आयु वर्ग की महिलाओं ने सबरीमला मंदिर में प्रवेश की कोशिश को कुछ भक्तों ने निष्फल कर दिया था. इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसले में सभी उम्र की महिलाओं को सबरीमला पहाड़ी पर बने इस मंदिर में पूजा करने की अनुमति दे दी थी. यह पंजीकरण डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सबरीमलाक्यू डॉट कॉमपर हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं की जा सकती कि ये पंजीकृत नाम वास्तविकता में हैं भी या नहीं.
उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में कुछ महिलाओं के नाम जानकारी में आये हैं. हम नहीं जानते कि वे वास्तविक हैं या फिर उसी व्यक्ति द्वारा किये गए हैं. इस बात की पुष्टि करने का कोई तरीका नहीं है. इस बीच, हिंदुओं की तरफ झुकाव वाले संगठन अय्यपा धर्म रक्षा समिति ने फैसला किया है कि भगवान ‘अयप्पा’ के अधिकारों की रक्षा के लिए पूजा की जायेगी और इसके लिए 41 दिन के वार्षिक तीर्थयात्रा सत्र के दौरान सात राज्यों के पांच करोड़ घरों में दीये प्रज्ज्वलित किए जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version