भाजपा का ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार” कार्यक्रम शुरू

जयपुर : विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने की अपनी कोशिशों के तहत भारतीय जनता पार्टी ने ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ कार्यक्रम शनिवार को शुरू किया. सांसद रामचरण बोहरा ने संवाददाताओं को बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाकर पार्टी की योजनाओं और नीतियों की चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2018 6:49 PM

जयपुर : विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने की अपनी कोशिशों के तहत भारतीय जनता पार्टी ने ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ कार्यक्रम शनिवार को शुरू किया. सांसद रामचरण बोहरा ने संवाददाताओं को बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाकर पार्टी की योजनाओं और नीतियों की चर्चा करके घर पर पार्टी का झंडा और स्टीकर लगा रहे हैं. पार्टी ने अपने इस अभियान को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्टर भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा दो नवंबर से 30 नवंबर तक बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर रही.

इस पूरे महीने कार्यकर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधि भी लोगों के बीच जाकर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की जानकारी देंगे. उन्होंने बताया कि आठ से 11 नवंबर तक नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निगम क्षेत्रों में ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ आयोजित किए जा रहे हैं. इन सम्मेलन के माध्यम से देश हित में 100 प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया जाएगा. इससे पहले पार्टी ने दो से चार नवंबर तक ‘बूथ महासंपर्क अभियान’ व पांच से आठ नवंबर तक ‘कार्यकर्ता परिवार मिलन’ आयोजित किया था.

Next Article

Exit mobile version