19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISF : वैज्ञानिक अनुसंधान में भारत को अधिक निवेश करना चाहिए

नयी दिल्ली : इन्फोसिस साइंस फाउंडेशन (आईएसएफ) के अध्यक्ष के दिनेश का कहना है कि भारत को वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में अधिक निवेश करने की आवश्यकता है, क्योंकि देश अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने में चीन जैसी बढ़ती अर्थव्यवस्था से पीछे है. दिनेश ने कहा कि भारत में अनुसंधान संस्थाएं ऐसी प्रक्रियाओं को […]

नयी दिल्ली : इन्फोसिस साइंस फाउंडेशन (आईएसएफ) के अध्यक्ष के दिनेश का कहना है कि भारत को वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में अधिक निवेश करने की आवश्यकता है, क्योंकि देश अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने में चीन जैसी बढ़ती अर्थव्यवस्था से पीछे है.

दिनेश ने कहा कि भारत में अनुसंधान संस्थाएं ऐसी प्रक्रियाओं को अंगीकार करने में देरी करती हैं, जो अन्य देशों में काफी प्रभावी साबित हुई हैं. इससे ज्ञान की प्रक्रिया बाधित होती है.

उन्होंने हालांकि कोष की कमी को भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बताया.

यूनेस्को के इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैटिस्टिक्स डाटा के अनुसार, 10 लाख शोधकर्ताओं में से, भारत में केवल 156 शोधकर्ता हैं और देश अनुसंधान एवं विकास (आरएडंडी) के क्षेत्र में अपनी जीडीपी का 0.8 फीसदी खर्च करता है.

इस्राइल और दक्षिण कोरिया जैसे देश अपनी जीडीपी का क्रमश: 4.2 और 4.3 फीसदी शोध के क्षेत्र में खर्च करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें