कांग्रेस की राजनीति एक परिवार से शुरू होकर उसी पर खत्म होती है : मोदी

बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली में सोमवार को कांग्रेस, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी पर निशाना साधा. कहा कि विपक्षी पार्टी की राजनीति ‘एक परिवार से शुरू होकर उसी पर खत्म’ हो जाती है. राज्य में 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2018 1:51 PM

बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली में सोमवार को कांग्रेस, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी पर निशाना साधा. कहा कि विपक्षी पार्टी की राजनीति ‘एक परिवार से शुरू होकर उसी पर खत्म’ हो जाती है.

राज्य में 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने विकास की जोरदार पैरवी की. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा नीत सरकार के मुकाबले कांग्रेस के शासनकाल में विकास की गति ‘बहुत धीमी’ थी.

गांधी परिवार को निशाना बनाते हुए मोदी ने कहा ‘मां-बेटा द्वय’ जमानत पर बाहर हैं. सरकार के नोटबंदी के कदम पर सवाल उठाने के लिए राहुल को आड़े हाथ लेते हुए मोदी ने कहा, ‘वे भूल जाते हैं कि नोटबंदी की वजह से उन्हें जमानत मांगनी पड़ी थी.’

उन्होंने कहा, ‘जो जमानत मांग रहे हैं, वे मोदी को सर्टिफिकेट दे रहे हैं.’ मोदी ने कहा कि भाजपा विकास के पक्ष में है और उनकी प्रतिबद्धता की वजह से विपक्ष समझ नहीं पा रहा है कि चुनाव में सत्तारूढ़ दल से मुकाबला कैसे किया जाये.

चुनावी रैली में राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए मोदी ने कहा, ‘जब कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए 36 सूत्रीय घोषणापत्र जारी किया, तब ‘नामदार’ का उल्लेख ‘सर’ के तौर पर 150 बार किया गया, जिससे पता चलता है कि वह उनके लिए (कांग्रेस के लिए) छत्तीसगढ़ की तुलना में ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.’

Next Article

Exit mobile version