सोशल मीडिया के इस्तेमाल में अहमदाबाद सबसे आगे

अहमदाबाद:टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के ताजा जेन वाई सर्वे के मुताबिक अहमदाबाद के स्कूल जाने वाले किशोर, सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सबसे आगे हैं. देश के 14 शहरों में किये गये सर्वे में फेसबुक के जरिये अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क में रहने के मामले में अहमदाबाद के किशोर सबसे आगे पाये गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2014 9:36 AM

अहमदाबाद:टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के ताजा जेन वाई सर्वे के मुताबिक अहमदाबाद के स्कूल जाने वाले किशोर, सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सबसे आगे हैं. देश के 14 शहरों में किये गये सर्वे में फेसबुक के जरिये अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क में रहने के मामले में अहमदाबाद के किशोर सबसे आगे पाये गये. सर्वे में कहा गया है कि देश में फेसबुक का इस्तेमाल करने के मामले में अहमदाबाद शहर के किशोर और किशोरियां सबसे आगे हैं.

सर्वे में अहमदाबाद के 12 से 18 साल के 1,100 किशोर-किशोरियों की राय ली गयी. इनमें से 94 फीसदी ने दावा किया कि उनका फेसबुक खाता है. यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत 85.97 फीसदी से कहीं अधिक है. दिलचस्प तथ्य यह है कि फेसबुक के इस्तेमाल में अहमदाबाद के किशोरों ने दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है.

दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले किशारों की संख्या 85.14 फीसदी है. सिर्फ फेसबुक ही नहीं, शहर के युवा और किशोर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, मसलन गूगल प्लस और लिंक्डइन के इस्तेमाल में भी सबसे आगे हैं. सर्वे में अहमदाबाद के अलावा बेंगलुरु , भुवनेश्वर, चेन्नै, कोयंबटूर, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर और पुणो के किशोरों को भी शामिल किया गया. इसमें 12 से 18 साल के 18,196 हाई स्कूल के छात्रों के विचार लिये गये.

Next Article

Exit mobile version