कश्मीर में बर्फबारी, प्रशासन ने जारी की हिमस्खलन की चेतावनी
श्रीनगर : कश्मीर के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात के बाद प्रशासन ने घाटी के सात जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. एक अधिकारी ने कहा है कि ताजा हिमपात के मद्देनजर बांदीपुरा, बारामूला, अनंतनाग, कुलगाम, बडगाम, कुपवाड़ा और गंदेरबल जिलों के हिमस्खलन के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में 24 घंटे के लिए […]
श्रीनगर : कश्मीर के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात के बाद प्रशासन ने घाटी के सात जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. एक अधिकारी ने कहा है कि ताजा हिमपात के मद्देनजर बांदीपुरा, बारामूला, अनंतनाग, कुलगाम, बडगाम, कुपवाड़ा और गंदेरबल जिलों के हिमस्खलन के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में 24 घंटे के लिए कम खतरे वाले हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है.
अधिकारी ने कहा कि लोगों को हिमस्खलन के लिहाज से संवदेनशील इलाकों में ना जाने के लिए कहा गया है.कश्मीर घाटी के ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में सोमवार से हिमपात या बारिश हो रही है जिससे श्रीनगर-लेह राजमार्ग और मुगल रोड समेत कई सड़कें बंद करनी पड़ी हैं.