मुम्बई : बहुमंजिला इमारत में देर रात लगी आग, दमकल कर्मियों ने 3 व्यक्तियों को निकाला, एक लापता, दो की मौत

मुम्बई : मुम्बई के अंधेरी उपनगरीय इलाके में वीरा देसाई रोड स्थित 21 मंजिल इमारत में मंगलवार करीब रात आठ बजे एकाएक आग लग गयी. जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई. उक्‍त जानकारी दमकल विभाग ने दी. बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने कहा कि दमकल विभाग के कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2018 6:04 AM
मुम्बई : मुम्बई के अंधेरी उपनगरीय इलाके में वीरा देसाई रोड स्थित 21 मंजिल इमारत में मंगलवार करीब रात आठ बजे एकाएक आग लग गयी. जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई. उक्‍त जानकारी दमकल विभाग ने दी. बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने कहा कि दमकल विभाग के कर्मियों ने तीन व्यक्तियों को निकाला जबकि एक अन्य व्यक्ति लापता है.
आग बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आग रात आठ बजकर 21 मिनट पर 21 मंजिल इमारत की पांचवीं और छठी मंजिल पर लगी. अधिकारी ने कहा कि ऐहतियात के तौर पर चौथी और सातवीं मंजिल को खाली करा लिया गया. आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां और चार बड़े टैंकर लगाये गए हैं, और आग नियंत्रण में है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

Next Article

Exit mobile version