12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: चक्रवाती तूफान गाजा ने नागपट्टनम में दी दस्तक, पैसेंजर ट्रेनें रद्द

चेन्नई : तमिलनाडु में तबाही मचाने आ रहे ‘गाजा’ तूफान ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार यह तूफान पश्चिम की ओर आगे बढ़ेगा और फिर अगले 6 घंटों में यह धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगेगा. चक्रवाती तूफान गाजा नागपट्टनम और वेदारनियम के बीच पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम तटों को पार करता हुआ आगे बढ़ […]

चेन्नई : तमिलनाडु में तबाही मचाने आ रहे ‘गाजा’ तूफान ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार यह तूफान पश्चिम की ओर आगे बढ़ेगा और फिर अगले 6 घंटों में यह धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगेगा. चक्रवाती तूफान गाजा नागपट्टनम और वेदारनियम के बीच पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम तटों को पार करता हुआ आगे बढ़ रहा है.

VIDEO

त्रिची, तनजावुर, पुडकोट्टई में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो चुकी है. तूफान के मद्देनजर भारतीय नौसेना भी अलर्ट पर है. नौसेना ने बताया कि उसकी पूर्वी कमान (इएनसी) हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार है. यही नहीं , एनडीआरएफ की चार टीमें और तमिलनाडु एनडीआरएफ की 4 टीमों को नागपट्टिनम में तैनात कर दिया गया है. 380 लोगों की एक टीम तैयार है, जो लोगों की किसी भी जरूरत के लिए लगातार उपलब्ध हैं.

वहीं 159 लोगों की टीम तैयार की गयी है, जो मवेशियों की रक्षा करेंगे. तूफान को देखते हुए तिरुचिरापल्ली-रामेश्वरम और रामेश्वरम-तिरुचिरापल्ली पैसेंजर ट्रेनें शुक्रवार को पूरी तरह रद्द कर दी गयी है. तमिलनाडु सरकार ने बताया कि अबतक 76,290 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें