22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंबिकापुर में बोले मोदी, उंगलियां काटने की धमकी देने वालों को बस्तर के लोगों ने करारा जवाब दिया

अंबिकापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अंबिकापुर पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पहले उम्मीदवारों से जनता का परिचय कराया. प्रधानमंत्री ने कहा, आप इन उम्मीदवारों को "भारत माता की जय " बोलकर आशीर्वाद दीजिए. प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के वक्त प्रचार का जिक्र करते हुए कहा, पिछली […]

अंबिकापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अंबिकापुर पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पहले उम्मीदवारों से जनता का परिचय कराया. प्रधानमंत्री ने कहा, आप इन उम्मीदवारों को "भारत माता की जय " बोलकर आशीर्वाद दीजिए. प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के वक्त प्रचार का जिक्र करते हुए कहा, पिछली बार जब आया था तो आप लोगों ने लाल किला बनाया था. यहां के लाल किले से मेरा भाषण हुआ था लेकिन नींद दिल्ली वालों की हैरान हो गयी.

प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने इतनी सभाएं कि जितनी चर्चा अंबिकापुर की हुई किसी दूसरे सभा की नहीं है. कारण है कि दिल्ली वाले लोग हैरान थे कि अंबिकापुर वाले लाल किला कैसे बना सकते हैं, यह कल्पना कैसे कर सकते हैं. जिन्होंने अंबिकापुर के छोटे- छोटे लोगों को लालकिला के प्रतिक बनाने मात्र से अनाब सनाब बातें कही.
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, राजदरबादी एक ही परिवार के गीत गाते हैं. प्रथम चरण के मतदान में मैंने देखा कि लोग किस तरह विकास की तरफ मुहर लगा रहे हैं. एक तरफ बम , बंदूक , गोली का भय दिखाया जा रहा है. लोकतंत्र ही जनता की समस्या हल करने का एकमात्र रास्ता है. नक्सलियों से डरे बिना लोगों ने मतदान किया. नक्सलियों ने धमकी दी कि मतदान के बाद उंगलियों पर जिनके निशान होगा उनकी उंगलियां काट दी जायेगी.
बस्तर के लोगों ने हिम्मत दिखायी. बस्तर के लोगों का गौरव करना चाहिए. 20 नवंबर को मतदान के सारे रिकार्ड तौड़ दें. मेरी सरकार का एक ही मंत्र है सबका साथ सबका विकास. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के अलग राज्य गठन का जिक्र करते हुए कहा, अटल बिहारी वाजपेयी ने बगैर किसी झगड़े के छत्तीसगढ़ बनाया लेकिन कांग्रेस कभी ऐसा नहीं कर सकते वह हमेशा लड़ाने में लगे रहते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें