कश्मीर को आजाद करायेगा जिहादी कारवां!

नयी दिल्‍ली: अलकायदा द्वारा जारी वीडियो के मुताबिक कश्मीर को आजाद कराने के लिए जिहादियों का कारवां अफगानिस्तान से आ रहा है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने यह खबर दी है. खबर के मुताबिक, इस वीडियो में कश्मीरी मुसलमानों से अपील की गयी है कि वे सीरियाई और इराकी भाइयों की तरह भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2014 3:14 PM

नयी दिल्‍ली: अलकायदा द्वारा जारी वीडियो के मुताबिक कश्मीर को आजाद कराने के लिए जिहादियों का कारवां अफगानिस्तान से आ रहा है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने यह खबर दी है. खबर के मुताबिक, इस वीडियो में कश्मीरी मुसलमानों से अपील की गयी है कि वे सीरियाई और इराकी भाइयों की तरह भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ दें.

निश्चित रूप से यह वीडियो भारत के सुरक्षा अधिकारियों की चिंताएं बढ़ानेवाला है. इस वीडियो में अलकायदा के पाकिस्तान सेल का एक बड़ा नेता मौलाना आसिम उमर बयान पढ़ रहा है. इसमें वह कह रहा है कि अफगानिस्तान से जिहादियों का कारवां कश्मीर को आजाद कराने के लिए आ रहा है. इस द वॉर कंटिन्यू: ए स्टेटमेंट ऑन कश्मीर्स मुसलिम्स नाम के इस वीडियो में उमर धर्म का ज्ञान भी दे रहा है.

* जिहाद की अपील : सबसे खतरनाक बात यह है कि वीडियो में न सिर्फभारतीय नियंत्रण वाले कश्मीर, बल्किपूरे हिंदुस्तान व पाक की मुसलिम आवाम से भारत के खिलाफ जिहाद की अपील की गयी है. इस वीडियो में 2010 को श्रीनगर की सड़कों पर भारतीय सुरक्षा सेनाओं के साथ हुई कश्मीरियों की झड़प में कुछ नागरिकों की मौत के फुटेज भी हैं. यही नहीं, इस वीडियो में अफगानिस्तान, सीरिया, इराक, अल्जीरिया और दुनिया के कई ऐसा देशों का जिक्र है, जहां इसलामी चरमपंथियों की ताकतवर मौजूदगी है.

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए आज सीरिया जिहादियों का सबसे बड़ा ट्रेनिंग ग्राउंड बन गया है. सीरिया में नया अफगानिस्तान बनाया जा रहा है और अब उनका निशाना कश्मीर है.

Next Article

Exit mobile version