प्रीति जिंटा मामला:पुलिस ने दो लोगों के बयान दर्ज किए
मुंबई : अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ उनके पूर्व प्रेमी नेस वाडिया द्वारा की गई कथित छेडछाड के मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इस मामले की जांच से जुडे एक अधिकारी ने बताया कि दो लोगों के बयान कल रात लिए गए. बहरहाल पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों […]
मुंबई : अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ उनके पूर्व प्रेमी नेस वाडिया द्वारा की गई कथित छेडछाड के मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इस मामले की जांच से जुडे एक अधिकारी ने बताया कि दो लोगों के बयान कल रात लिए गए. बहरहाल पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों की पहचान नहीं बताई है तथा इस पर चुप्पी साध ली कि इन बयानों से क्या निकलकर सामने आया है. जांच अधिकारी 39 वर्षीय प्रीति का बयान दर्ज करना चाहते थे, लेकिन फिलहाल वह देश में मौजूद नहीं हैं.
अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ ठोस सबूत एकत्र करने के बाद, हमने वाडिया को सम्मन किया.’’ जांच अधिकारी ने बताया कि वे अभिनेत्री से उनके और वाडिया के बीच के इमैल संदेश मुहैया कराने के लिए कहेंगे. इससे दोनों के बीच लंबे समय से चले आ रहे मतभेदों पर कुछ प्रकाश डाला जा सकेगा. प्रीति ने बीते गुरुवार की रात पुलिस में 44 वर्षीय वाडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप है कि 30 मई को वानखडे स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच के दौरान वाडिया ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.