त्रिपुरा के पूर्व सीएम माणिक सरकार के काफिले पर हमला, सीपीएम ने कहा- भाजपा ने करवाया हमला

अगरतला : त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार और सीपीएम के कुछ वरिष्ठ नेताओं के काफिले पर शुक्रवार को हमला किया गया. जानकारी के अनुसार हमला अगरतला से 25 किमी दूर सिपाहिजाला जिले में हुआ. हमला उस वक्त किया गया जब वे एक सभा करके वापस लौट रहे थे. इधर, सीपीएम ने भाजपा पर आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 11:24 AM

अगरतला : त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार और सीपीएम के कुछ वरिष्ठ नेताओं के काफिले पर शुक्रवार को हमला किया गया. जानकारी के अनुसार हमला अगरतला से 25 किमी दूर सिपाहिजाला जिले में हुआ. हमला उस वक्त किया गया जब वे एक सभा करके वापस लौट रहे थे.

इधर, सीपीएम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमला भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया है. सीपीएम ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

सीपीएम ने कहा है कि भाजपा समर्थित गुंडों ने हमला किया है. वे सभास्थल पर पहले से ही मौजूद थे. सभास्थल से लौटते वक्त इन लोगों ने पूर्व मुख्‍यमंत्री पर हमला किया. हालांकि भाजपा प्रवक्ता अशोक सिंहा ने इन आरोपों को खारिज किया और इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि जिसने भी इस कृत्य को अंजाम दिया है, उसे सजा मिलनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version