गाजियाबाद में नाबालिगों ने मंदिर में की तोड़फोड़, मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद : कविनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक समुदाय के किशोरों द्वारा मंदिर का शीशा तोड़ने के मामले में पुलिस ने चार नाबालिगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इस मामले में चारों नाबालिगों व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक नगर श्लोक कुमार ने बताया कि रईसपुर स्थित एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 5:53 PM

गाजियाबाद : कविनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक समुदाय के किशोरों द्वारा मंदिर का शीशा तोड़ने के मामले में पुलिस ने चार नाबालिगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इस मामले में चारों नाबालिगों व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक नगर श्लोक कुमार ने बताया कि रईसपुर स्थित एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना में विनोद पुत्र राधेश्याम निवासी रहीसपुर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया .

घटना के बाद माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. रईसपुर स्थित मंदिर में एक समुदाय के चार किशोरों द्वारा तोड़फोड़ से गुस्साए लोगों ने सेक्टर-23 पुलिस चौकी पर लगभग दो घंटे तक हंगामा किया. पुलिस अधिकारियों व भाजपा विधायक ने मौके पर पहुंच कर सभी को शांत कराया. किशोरों पर आरोप था कि वे लोग खेलने के बहाने से मंदिर में घुसे और मंदिर के अंदर बनी अलमारी में शीशा तोड़ दिया. जिन्हें एक महिला ने ऐसे करते हुए देख लिया. जिसके बाद उसने यह जानकारी स्थानीय लोगों को दी.

Next Article

Exit mobile version