13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी इतना बड़ा कि अंतरिक्ष से भी आता है साफ नजर, 11 दिनों में 1.28 लाख पर्यटकों ने देखा

अमेरिकी सेटेलाइट ने जारी की तस्वीर विश्व की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अंतरिक्ष से भी स्पष्ट दिखायी देती है. अमेरिका के सेटेलाइट नेटवर्क (प्लैनेट) ने इस प्रतिमा की अंतरिक्ष से ली गयी एक तस्वीर जारी की है. यह तस्वीर 15 नवंबर को खींची गयी थी. गुजरात के केवड़िया […]

अमेरिकी सेटेलाइट ने जारी की तस्वीर
विश्व की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अंतरिक्ष से भी स्पष्ट दिखायी देती है. अमेरिका के सेटेलाइट नेटवर्क (प्लैनेट) ने इस प्रतिमा की अंतरिक्ष से ली गयी एक तस्वीर जारी की है.
यह तस्वीर 15 नवंबर को खींची गयी थी. गुजरात के केवड़िया में नर्मदा नदी के किनारे बनी यह प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है. 31 अक्तूबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रतिमा का अनावरण किया था. बता दें कि इस तस्वीर को जारी करने वाली अमेरिकी कंपनी स्काईलैब है. 2017 में इसरो ने एक साथ 104 सेटेलाइट लॉन्च करने का कीर्तिमान बनाया था, तब उनमें 88वां डव सेटेलाइट स्काईलैब कंपनी के ही थे.
वायु और रेल मार्ग से भी जुड़ेगा
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जल्द ही वायु और रेल मार्ग से जोड़ा जायेगा. इस संबंध में गुजरात सरकार ने घोषणा की है. वायु और रेल मार्ग से जुड़ जाने के बाद लोगों को विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा का दीदार करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
फिलहाल, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचने के लिए कोई भी सीधा संपर्क नहीं है. मुख्ममंत्री ने इस परियोजना के लिए भारतीय विमान पत्तनम (एएआई) और रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं.
अंतरिक्ष से ये भी दिखते हैं
दुबई में बना पाम आइलैंड
ग्रेट पिरामिड ऑफ गीजा : मिस्र
चीन की महान दीवार
1.28 लाख पर्यटकों ने देखा
11 दिनों में 1.28 लाख पर्यटकों ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखा है. अकेले शनिवार और रविवार को ही इस प्रतिमा को 50 हजार से अधिक लोगों ने देखा. इस प्रतिमा के बनने से गुजरात में पर्यटन को बढ़ावा मिला है.
दर्शक दीर्घा में मात्र 6000 लोगों की है क्षमता
स्टैच्यू ऑफ यूनिट की दर्शक दीर्घा में एक दिन में मात्र 6000 लोग ही विजिट कर सकते हैं. गैलरी तक जाने वाले एक एलिवेटर लिफ्ट की क्षमता 25 लोगों की है. इस लिहाल एक घंटा में 600 लोग पहुंच सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें