जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने अल-बद्र के दो आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अल-बद्र आतंकवादी संगठन के दो आतंकवादी मारे गये. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में, जैनापोरा के रेब्बान इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर घेरा डाला और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 8:31 AM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अल-बद्र आतंकवादी संगठन के दो आतंकवादी मारे गये.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में, जैनापोरा के रेब्बान इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर घेरा डाला और खोज अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि खोज अभियान के दौरान ही आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की.

सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गये. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान जैनापोरा के रेब्बान निवासी नवाज अहमद वागे और पुलवामा के बतनूर लिटर निवासी यवर वानी के रूप में हुई है. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बदर से जुड़े थे. मारे गये दोनों आतंकवादी सुरक्षा प्रतिष्ठानों और इलाके में नागरिक अत्याचारों की कई घटनाओं में लिप्त थे.” मुठभेड़ स्थल से हथियार तथा गोला बारुद बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में कोई नुकसान नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version