सुरक्षा के नाम पर आतंक का माहौल बना रही माकपा सरकार : कांग्रेस

पट्टनमथिट्टा (केरल) : सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर केरल में बढ़ रहे तनाव बढ़ने के बीच कांग्रेस ने राज्य में सत्तारूढ़ माकपा पर आरोप लगाया है कि वह मंदिर की सुरक्षा के नाम पर ‘आतंक-जैसा माहौल’ बना रही है. कांग्रेस के तीन सदस्यीय पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने यह आरोप लगाया. इसमें राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 3:25 PM

पट्टनमथिट्टा (केरल) : सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर केरल में बढ़ रहे तनाव बढ़ने के बीच कांग्रेस ने राज्य में सत्तारूढ़ माकपा पर आरोप लगाया है कि वह मंदिर की सुरक्षा के नाम पर ‘आतंक-जैसा माहौल’ बना रही है.

कांग्रेस के तीन सदस्यीय पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने यह आरोप लगाया. इसमें राज्य के पूर्व मंत्री तिरुवंचूर राधाकृष्णन, अदूर प्रकाश और वीएस शिवकुमार शामिल थे. यह प्रतिनिधिमंडल स्थिति का जायजा लेने के लिए सबरीमाला गया है.

विधायक राधाकृष्णन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सबरीमाला को वस्तुतः एक किले में बदल दिया गया है, जहां भगवान अयप्पा के भक्तों का प्रवेश रोक दिया गया है.’ कोनी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रकाश ने दावा किया कि सबरीमाला में भारी पुलिस तैनाती भक्तों की सामान्य आवाजाही को बाधित कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘सरकार पुलिस बल का उपयोग करके, भगवान अयप्पा मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के नाम पर आतंक-जैसा वातावरण बना रही है.’ पूर्व मंत्री शिवकुमार ने आरोप लगाया कि सरकार ने बड़ी संख्या में मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.

शुक्रवार को कोच्चि हवाई अड्डे पर पहुंची सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई को 13 घंटे के विरोध का सामना करना पड़ा था और उन्हें महाराष्ट्र लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version