फेसबुक के जरिये युवाओं को फंसाकर आतंकी बनाने वाली महिला आतंकवादी गिरफ्तार
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में एक अनोखे मामले में सुरक्षा बलों ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो फेसबुक के जरिए से युवाओं को आतंकवाद में खासकर जैश-ए-मुहम्मद में शामिल होने के लिए उकसाती थी. अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस महिला की पहचान उत्तर कश्मीर के […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में एक अनोखे मामले में सुरक्षा बलों ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो फेसबुक के जरिए से युवाओं को आतंकवाद में खासकर जैश-ए-मुहम्मद में शामिल होने के लिए उकसाती थी.
अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस महिला की पहचान उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा इलाके के संबल क्षेत्र की शाजिया के रूप में की गई है.
खुफिया एजेंसियों ने उसके फेसबुक खाते पर नजर बनाए रखी थी जिसके जरिए वह युवाओं को जेहाद में शामिल होने और हथियार उठाने के लिए उकसाती थी.
पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि उसने कुछ शस्त्र और गोलाबारूद अनंतनाग से आये दो युवाओं को सौंपे. इनमें से एक को पकड़ लिया गया है. दो बच्चों की मां, तीस साल की शाजिया पिछले कुछ समय से एजेंसियों के रडार पर थी.