पुत्र को टिकट न दिए जाने पर पूर्व कांग्रेस विधायक ममता शर्मा भाजपा में शामिल

जयपुर : कांग्रेस की ओर से अपने पुत्र को टिकट नहीं दिए जाने पर पूर्व कांग्रेस विधायक ममता शर्मा ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. कांग्रेस की पूर्व विधायक ममता शर्मा ने रविवार शाम मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा की. राजे से मुलाकात के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 8:36 PM

जयपुर : कांग्रेस की ओर से अपने पुत्र को टिकट नहीं दिए जाने पर पूर्व कांग्रेस विधायक ममता शर्मा ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. कांग्रेस की पूर्व विधायक ममता शर्मा ने रविवार शाम मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा की.

राजे से मुलाकात के बाद शर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी से मैं अपने पुत्र के लिये टिकट की मांग कर रही थी, लेकिन पार्टी के लिये अत्यधिक काम करने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इससे पार्टी की कार्यशैली से मेरी भावनाएं आहत हुईं और इसलिये मैंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया.” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें कोटा के पीपलदा विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने का वादा किया है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण में कोई पारदर्शिता दिखाई नहीं दी और कई पैराशूट उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version