भाजपा सांसद का दावा : शीत सत्र में राम मंदिर के लिए बनेगा कानून, व्हिप जारी
अयोध्या : सांसदों को सत्र के दौरान दिल्ली से बाहर नहीं जाने का निर्देश मध्यस्थता की पहल करेंगे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बलिया/नयी दिल्ली : भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि अगले महीने शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कानून पारित किया […]
अयोध्या : सांसदों को सत्र के दौरान दिल्ली से बाहर नहीं जाने का निर्देश
मध्यस्थता की पहल करेंगे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष
बलिया/नयी दिल्ली : भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि अगले महीने शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कानून पारित किया जायेगा.
इसके लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद सत्र के दौरान अपने सभी सांसदों को दिल्ली से बाहर नहीं जाने का हुक्म दिया है. सलेमपुर से सांसद कुशवाहा ने ‘कमल संदेश यात्रा’ के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तय कर लिया है कि शीतकालीन सत्र में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून पारित करा लिया जाये. मोदी सरकार ने 16 नवंबर को ही अपने सभी सांसदों को ‘व्हिप‘ जारी करते हुए संसद सत्र के दौरान दिल्ली से बाहर नहीं जाने के निर्देश दिये हैं.
कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरदार पटेल को अपना गुरु मानते हैं. पटेल ने जिस तरह तत्कालीन पीएम जवाहर लाल नेहरु की अनिच्छा के बावजूद संसद से सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का कानून बनवाया, उसी तर्ज पर मोदी भी राम मंदिर के लिए कानून बनायेंगे. संसद में जब राम मंदिर के कानून को लेकर चर्चा होगी, तब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की असलियत का भी पता चल जायेगा कि वह कितने बड़े जनेऊधारी और शिवभक्त हैं.
हम 2019 नहीं लगने देंगे, दिसंबर में शुरू करेंगे मंदिर का निर्माण कार्य : वेदांती
भाजपा के पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने कहा है कि 2019 से पहले ही दिसंबर में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जायेगा. कहा कि मैं चाहता हूं कि छह दिसंबर से पहले मंदिर का निर्माण शुरू हो जाये.
जो परिदृश्य दिखायी दे रहा है, उसके अनुसार इसी माह समझौते का कुछ आधार निश्चित हो जायेगा. हम दिसंबर की किसी तिथि पर मंदिर का निर्माण शुरू कर देंगे. हम 2019 नहीं लगने देंगे. उन्होंने कहा कि देश की जनता, संत समाज, हिंदू-मुस्लिम सभी इस समस्या का समाधान चाहते हैं. उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की घोषणा करेंगे.
मंदिर के लिए कयामत तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा : शाहनवाज
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए केंद्र सरकार ‘मर्यादा’ का पालन कर रही है. राम मंदिर मामला फिलहाल शीर्ष न्यायालय में लंबित है. हिंदू हों या मुस्लिम, पूरे देश के लोग चाहते हैं कि इस मामले में जल्द फैसला हो. इस मंदिर के लिए कयामत तक इंतजार नहीं करना होगा. हमें उम्मीद है कि यह मामला जल्द सुलझेगा.
क्या मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने मोदी सरकार से कहा था कि वह अपने कार्यकाल के साढ़े चार साल तक कोई काम न करे, लोगों को ठगे और चुनावों से ऐन पहले जब जनता नाराज हो जाये, तो सरकार रामलला की शरण में चली जाये?
आनंद शर्मा ,कांग्रेस नेता
मस्जिद तो सिर्फ नमाज पढ़ने का जरिया है. नमाज तो कहीं भी पढ़ी जा सकती है, पर भगवान राम की जन्मस्थल नहीं बदली जा सकती. 1992 में मस्जिद तोड़ी गयी, लेकिन सच तो यह है कि हिंदुओं ने नया मंदिर बनाने के लिए पुराने मंदिर को तोड़ा था. सुब्रमण्यम स्वामी, सांसद, भाजपा
राम मंदिर के लिए मुस्लिम बड़ा दिल दिखाएं : रिजवी
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गैयूरुल हसन रिजवी ने रविवार को कहा कि वह अयोध्या मामले का अदालत से बाहर समाधान निकालने के लिए मध्यस्थता का प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा कि आयोग ने 14 नवंबर की बैठक में मुझे अधिकृत किया है. बैठक में सभी पक्षकारों से बात की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुस्लिम पक्ष को ‘बड़ा दिल’ दिखाना चाहिए, क्योंकि राम मंदिर हिंदू समाज की आस्था से जुड़ा विषय है.
वह मुस्लिम समुदाय को यह भरोसा दिलवाने का भी प्रयास करेंगे कि अयोध्या मामले के समाधान के बाद काशी, मथुरा या इस तरह का कोई दूसरा विवाद पैदा नहीं हो. मैं अगले कुछ दिनों में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष से मिलूंगा. इसके बाद मुस्लिम पक्ष के प्रमुख लोगों से मिलूंगा.