बोले राहुल गांधी- राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा-आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई
चैंफई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मिजोरम के चैंफई में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा जानते हैं कि अगले लोकसभा चुनाव में उनके जीतने की संभावना नहीं है. राफेल सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा, आरएसएस […]
चैंफई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मिजोरम के चैंफई में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा जानते हैं कि अगले लोकसभा चुनाव में उनके जीतने की संभावना नहीं है. राफेल सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा, आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई है. कांग्रेस पार्टी का मानना है कि भारत को इसके लोग चलाते हैं और देश में विभिन्न संस्कृतियों को अपनी अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए.
आगे कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा, आरएसएस के लोग हर संस्था में अपने लोगों को भर रहे हैं. वो आरबीआई, चुनाव आयोग, सीबीआई पर हमला कर रहे हैं. वो अपने लोगों को राज्यपाल बना रहे हैं. वो भारत के संवैधानिक ढांचे पर हमला कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी मिजोरम में एक साल में 11 हजार नयी नौकरियों का सृजन करेगी. पिछली बार जब मैं यहा आया था तो मैने यहां मेडिकल कॉलेज बनवाने की बात कही थी. मुझे खुशी है कि कांग्रेस ने राज्य को पहला मेडिकल कॉलेज और शोध संस्थान देने का वादा पूरा किया.