15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल के CM का बड़ा आरोप, राजनीतिक फायदे के लिए सबरीमाला मुद्दे को भुना रही है BJP

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को भाजपा एवं दक्षिणपंथी संगठनों पर हमला बोलते हुए उनपर राजनीतिक लाभ लेने के लिए सबरीमाला मुद्दे को भुनाने और भगवान अयप्पा के मंदिर पर कब्जा करने एवं अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश का आरोप लगाया. मंदिर में रजस्वला आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश […]

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को भाजपा एवं दक्षिणपंथी संगठनों पर हमला बोलते हुए उनपर राजनीतिक लाभ लेने के लिए सबरीमाला मुद्दे को भुनाने और भगवान अयप्पा के मंदिर पर कब्जा करने एवं अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश का आरोप लगाया.

मंदिर में रजस्वला आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच तीखी टिप्पणियां करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि संघ परिवार का एजेंडा मंदिर को नियंत्रण में लेने के लिए कारसेवकों को भेजकर परेशानी खड़ी करना और श्रद्धालुओं को बलि की बकरा बनाना है. उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में रविवार रात मंदिर परिसर से 69 लोगों की गिरफ्तारी के कदम का भी बचाव किया. उन्होंने मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले का विरोध करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि सबरीमाला मुद्दे पर कांग्रेस और आरएसस एक हो गयी है.

उनकी ये टिप्पणियां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान के बाद आयी है जिन्होंने एलडीएफ सरकार के सबरीमाला में स्थिति को काबू करने के तरीके को निराशाजनक बताया और श्रद्धालुओं के साथ गुलाग कैदियों (सोवियत संघ के दौर में एक प्रकार के बंधुआ मजदूर) जैसा व्यवहार करने और उन्हें सुअरों के मल के बगल में रात बिताने पर मजबूर करने का आरोप लगाया. विजयन ने इस बात पर जोर दिया कि सबरीमला को हिंसा का केंद्र नहीं बनने दिया जायेगा और उनकी सरकार मंदिर परिसर में हिंसा को अंजाम देने वालों को बख्शेगी नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि संघ परिवार धर्म के नाम पर सबरीमाला को भुना रही है और मंदिर का नियंत्रण अपने हाथ में लेने की कोशिश कर रही है. विजयन ने कहा, दर्शन के लिए मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुरक्षा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें