पानी की किल्लत से महिलाओं ने ससुराल छोड़ा!
अलवर:राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में पेयजल की किल्लत से दुखी महिलाएं ससुराल को छोड़ अपने पीहर चली गयी हैं. पानी की किल्लत से परेशान गांव की 16 महिलाएं बच्चों को छोड़ कर अपने-अपने मायके चली गयी हैं और इसी शर्त पर वापस आने की बात कह रही हैं कि या तो गांव में […]
अलवर:राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में पेयजल की किल्लत से दुखी महिलाएं ससुराल को छोड़ अपने पीहर चली गयी हैं. पानी की किल्लत से परेशान गांव की 16 महिलाएं बच्चों को छोड़ कर अपने-अपने मायके चली गयी हैं और इसी शर्त पर वापस आने की बात कह रही हैं कि या तो गांव में पानी की व्यवस्था करायी जाये या गांव से पलायन कर परिवार ऐसे गांव में जाकर बसे जहां बूंद-बूंद के लिए तरसना नहीं पड़े.
अलवर जिला भूजल के लिहाज से डार्क जोन में शामिल तो कई वर्ष पहले हो चुका है, लेकिन जिले में भूमिगत जल इतना नीचे चला जायेगा यह किसी को अंदाजा नहीं था. इस वर्ष जिले के कई स्थानों पर हालात पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तान से भी बदतर हो गये हैं.