नयी दिल्ली : दिल्ली सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने मंगलवार को उन पर लाल मिर्च का पाउडर फेंका. दिल्ली पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और इस घटना के संबंध में देर आईपी एस्टेट थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की.
आम आदमी पार्टी (आप) ने इस हमले को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया और कहा कि मुख्यमंत्री पर हमले के लिए भाजपा ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर साजिश रची. आप ने आरोप लगाया कि केजरीवाल पर यह तीसरा हमला है. दिल्ली पुलिस ने घटना के संबंध में एक बयान जारी किया लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि व्यक्ति ने मिर्च पाउडर फेंका है अथवा नहीं.
बयान में कहा गया कि व्यक्ति अनिल कुमार शर्मा के पास एक पाउच था जिसमें मिर्च पाउडर जैसा कुछ था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात दिल्ली पुलिस ने आईपी एस्टेट थाने में शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने हालांकि कहा कि सचिवालय से उन्हें कोई औपचारिक शिकायत नहीं प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच से पता चला है कि आरोपी अस्थिर है.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की ‘‘ओछी चाल’ के आगे उनकी पार्टी नहीं झुकेगी. इस बीच यह जानकारी आयी है कि आरोपी को सचिवालय से ही पास जारी किया गया था. दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी अपनी मां के इलाज का प्रार्थना पत्र लेकर सचिवालय पहुंचा था. आरोपी की मां बीमार चल रही है. वह मदद के लिए केजरीवाल के पास पहुंचा था. उसी आधार पर उसे प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था.