कोलकाता: भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो का कहना है कि उन्हें पार्टी का टिकट रामदेव बाबा की सिफारिश पर मिला है. उक्त खुलासा बाबुल सुप्रियो ने बांग्ला अखबार आनंद बाजार पत्रिका में प्रकाशित एक लेख किया है.
बॉलीवुड में अपनी आवाज से सबको मदहोश करने वाले सिंगर बाबुल सुप्रियोकालेख आनंद बाजार पत्रिका में छपा है. उन्होंने अपने लेख में लिखा है कि 28 फरवरी को फ्लाइट में यात्रा के दौरान बाबा रामदेव बगल में बैठे थे, रामदेव किसी से चुनावी टिकट के बारे में बात कर रहे थे, तो सुप्रियो ने मजाक में उनसे टिकट की मांग की थी.
बाबुल सुप्रियो ने अपने लेख में लिखा है कि मैंने रामदेव बाबा से मजाक में टिकट की मांग की और कहा, यदि आप टिकट नहीं दिलाते हैं,तो मैं मीडिया में बता दूंगा कि आप टिकट को कैसे बांटते हैं. इससे थोड़ी देर के लिए रामदेव चौंक गये, लेकिन उन्होंने उनका नंबर लिया और……..इस लेख का कुछ अंश ही अखबार में प्रकाशित हुआ है.. खबर है कि लेख की अगली कड़ी रविवार को छपने वाली है.