IWPC ने की कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के सभी मामलों की जांच की मांग

नयी दिल्ली : भारतीय महिला प्रेस कोर्प(आईडब्ल्यूपीसी) ने महिला पत्रकारों के यौन उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर मंगलवार को चिंता जताते हुए उपयुक्त मंचों से कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के सभी मामलों की जांच शुरू करने की मांग की. आईडब्ल्यूपीसी ने मीडिया घरानों से कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम कानून के तहत आवश्यक मजबूत तंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 10:26 AM


नयी दिल्ली :
भारतीय महिला प्रेस कोर्प(आईडब्ल्यूपीसी) ने महिला पत्रकारों के यौन उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर मंगलवार को चिंता जताते हुए उपयुक्त मंचों से कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के सभी मामलों की जांच शुरू करने की मांग की. आईडब्ल्यूपीसी ने मीडिया घरानों से कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम कानून के तहत आवश्यक मजबूत तंत्र बनाने की भी मांग की.

साथ ही ऐसी किसी भी घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल कदम उठाने को भी कहा ताकि यह संदेश जाये कि इस तरह के बर्ताव को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.संस्था ने एक बयान में कहा, ‘‘ आईडब्ल्यूपीसी इस बात को स्वीकार करती है कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न एक व्यापक घटना है और महिलाओं को अब भी ऐसी घटनाओं की शिकायत दर्ज कराने में मुश्किलें आती हैं, घटना हाल की हो या पुरानी हो.’ इसमें कहा गया कि उत्पीड़न की घटनाओं को सार्वजनिक करने के लिए लगातार महिलाओं की हौसला अफजाई होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version