सांसद एमआई शनवास के निधन पर राहुल ने ट्वीट कर जतायी शोक संवेदना
नयी दिल्ली : केरल कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य एमआई शनवास के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है. शनवास का मंगलवार की देर रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. शनवास 67 साल के थे. वह वायनाड संसदीय क्षेत्र से […]
नयी दिल्ली : केरल कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य एमआई शनवास के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है. शनवास का मंगलवार की देर रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. शनवास 67 साल के थे. वह वायनाड संसदीय क्षेत्र से सांसद थे. पिछले दिनों उनका यकृत (लिवर) का प्रतिरोपण हुआ था.
With the passing of Shri M.I. Shanavas, two term Lok Sabha MP from Wayanad, Kerala, the Congress family has lost a much loved and respected member. My thoughts & prayers are with his family & friends in this time of grief. pic.twitter.com/hxG0n0pM1P
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 21, 2018
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वायनाड का दो बार से प्रतिनिधित्व कर रहे एमआई शनवास के जाने से कांग्रेस परिवार ने अपने एक बेहद प्रिय एवं सम्मानित सदस्य को खो दिया है. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति मेरी संवेदना एवं प्रार्थना है. शनवास को हाल ही में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
इसे भी पढ़ें : केरल कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एम आई शनवास का निधन
उनका पार्थिव शरीर बुधवार की दोपहर में कोच्चि लाये जाने की संभावना है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी, विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला ने शनवास के निधन पर शोक प्रकट किया है. शनवास के परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है.