हरियाणा : कार से कुचलकर पांच बिहारी मजदूरों की मौत, नौ घायल, सहरसा और खगड़िया के थे निवासी

हिसार : हरियाणा के हिसार जिले में जिंदल स्टील प्लांट के निकट एक अंडरब्रिज पर एक कार से कुचले जाने से पांच मजदूरों की मौत होगयी. नौ अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बुधवार को बताया कि मरने वाले मजदूर बिहार के सहरसा और खगड़िया जिले के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 11:39 AM

हिसार : हरियाणा के हिसार जिले में जिंदल स्टील प्लांट के निकट एक अंडरब्रिज पर एक कार से कुचले जाने से पांच मजदूरों की मौत होगयी. नौ अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बुधवार को बताया कि मरने वाले मजदूर बिहार के सहरसा और खगड़िया जिले के रहने वाले थे.

उन्होंने बताया कि दुर्घटना मंगलवार देर रात करीब दो बजे हुई. पुलिस ने बताया कि हांसी जा रही कार ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकरायी और वहीं फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचल दिया.

उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज की मरम्मत का काम चल रहा था और मजदूर काम खत्म होने के बाद फुटपाथ पर ही सोगये थे.

पुलिस ने कहा कि कार चालक ने कथित रूप से वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार ओवरब्रिज का रेलिंग तोड़ती हुई 50 फुट नीचे गिर गयी. कार चालक को भी चोटें आयी हैं.

घायलों को यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version