राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला : नोटबंदी से किसानों की बर्बादी को आखिरकार कृषि मंत्रालय ने भी माना

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों पर नोटबंदी के असर से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि अब केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने भी मान लिया है कि नोटबंदी से कृषकों की कमर टूट गयी. गांधी ने ट्विटर पर एक खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 2:36 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों पर नोटबंदी के असर से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि अब केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने भी मान लिया है कि नोटबंदी से कृषकों की कमर टूट गयी. गांधी ने ट्विटर पर एक खबर शेयर करते हुए कहा कि नोटबंदी ने करोड़ों किसानों का जीवन नष्ट कर दिया है. अब उनके पास बीज-खाद खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा भी नहीं है, लेकिन आज भी मोदी जी हमारे किसानों के दुर्भाग्य का मज़ाक़ उड़ाते हैं. अब उनका कृषि मंत्रालय भी कहता है कि नोटबंदी से किसानों की कमर टूट गयी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने जो खबर शेयर की है, उसके मुताबिक, वित्त मंत्रालय से संबंधित स्थायी संसदीय समिति को सौंपी रिपोर्ट में कृषि मंत्रालय ने कहा है कि नोटबंदी का किसानों पर बुरा असर पड़ा है. नोटबंदी के बाद नकदी की कमी हो गयी, जिससे किसान रबी और खरीफ की फसल के लिए बीज-खाद नहीं खरीद सके.

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी का PM मोदी पर तीखा हमला, कहा – देश को देश की जनता ने खड़ा किया

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान गत मंगलवार को कहा था कि देश से भ्रष्टाचार के दीमक को साफ करने और बैंकिंग प्रणाली में पैसा वापस लाने के लिए

नोटबंदी जैसी कड़वी दवा का उपयोग करना जरूरी था.

Next Article

Exit mobile version