इम्फाल : सेंधमारों ने अंदरुनी थोउबल जिले में मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के निजी आवास में सेंधमारी की और वहां से घरेलू सामान ले कर चंपत हो गए. पुलिस ने आज यहां बताया कि चोरी का पता कल चला जब सिंह की पत्नी लानधोनी देवी वहां गईं.
जिस निजी आवास में चोरी की गई, वहां मुख्यमंत्री के परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता और मकान में ताला लगा रहता है. पुलिस ने बताया कि सिंह के निजी आवास की निगरानी के लिए 30 इंडिया रिजर्व बटालियन (30 आइआरबी) के कर्मी तैनात किए गए हैं लेकिन ये कर्मी समीप स्थित मुख्यमंत्री के छोटे भाई ओकराम इबोतोआम्बा के आवास की निगरानी करते रहते हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चोरी कब हुई, यह पता नहीं है. इसी बीच पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री के आवास की निगरानी के लिए तैनात 30 आईआरबी के कर्मियों को हटा कर उनकी जगह नयी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक शाहिद अहमद और फॉरेन्सिक साइंस विशेषज्ञों तथा बम विशेषज्ञों सहित वरिष्ठ अधिकारी लूटपाट की खबर मिलने के तत्काल बाद मौके पर गए और पूरे परिसर का मुआइना किया.