फुटबॉल विश्वकप के फाइनल के लिए मोदी को ब्राजील का निमंत्रण
नयी दिल्ली : ब्राजील में चल रहे विश्वकप फुटबॉल के फाइनल को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. मोदी ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील जा सकते हैं. यह सम्मेलन 15 से 17 जुलाई के बीच फोर्टालेजा शहर […]
नयी दिल्ली : ब्राजील में चल रहे विश्वकप फुटबॉल के फाइनल को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. मोदी ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील जा सकते हैं. यह सम्मेलन 15 से 17 जुलाई के बीच फोर्टालेजा शहर में आयोजित किया जाएगा. विश्वकप फुटबॉल का फाइनल 13 जुलाई को रियो डि जेनेरियो में होगा.
दोनों आयोजनों के आसपास होने के चलते ब्राजील ने ब्रिक्स देशों के नेताओं को फुटबॉल का फाइनल देखने के लिए आमंत्रित किया है. यह जानकारी आज यहां ब्राजीली दूतावास ने दी. मोदी ने पिछले हफ्ते फुटबॉल विश्वकप पर स्मारक डाक टिकट जारी किया था.