23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार महीने बाद देश भर से आधी एटीएम हो सकती है बंद, नोटबंदी जैसी होगी कैश किल्लत

अलर्ट. कन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (कैटमी) का अंदेशा नयी दिल्ली : कैश के लिए एटीएम पर निर्भर रहनेवालों लोगों के लिए एक बुरी खबर है. एटीएम संचालकों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (कैटमी) ने बुधवार को कहा कि देश में चल रहे कुल 2,21,492 एटीएम मशीनों में से आधी यानी 1.13 लाख मशीनें मार्च […]

अलर्ट. कन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (कैटमी) का अंदेशा
नयी दिल्ली : कैश के लिए एटीएम पर निर्भर रहनेवालों लोगों के लिए एक बुरी खबर है. एटीएम संचालकों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (कैटमी) ने बुधवार को कहा कि देश में चल रहे कुल 2,21,492 एटीएम मशीनों में से आधी यानी 1.13 लाख मशीनें मार्च 2019 तक बंद हो सकती हैं. उद्योग संगठन ने कहा कि एटीएम के बंद होने से हजारों रोजगार प्रभावित होंगे. साथ ही सरकार के वित्तीय समावेश के प्रयासों पर भी प्रतिकूल असर होगा.
एटीएम के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन नियमों के गैर -व्यवहारिक नियमों और कैश लोडिंग और कैश मैनेजमेंट के बदले हुए मानकों को लादने के कारण एटीएम मशीनों को बंद करना पड़ेगा.
आंकड़ों के मुताबिक जिन एटीएम मशीनों में सॉफ्टवेयर अपग्रेड करना है उनमें एक लाख करीब ऑफ साइट एटीएम और करीब 15,000 व्हाइट लेबल एटीएम मशीनें हैं. कैटमी ने कहा कि अगर यह एटीएम मशीनें बंद होती हैं, तो एक बार फिर एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल सकती है, जब नोटबंदी के तुरंत बाद कैश के लिए लोग भटक रहे थे. इनमें भी एक बड़ी संख्या गांवों और कस्बों के एटीएम की संख्या है, जो बंद हो सकते हैं.
अमूमन ग्रामीण भागों के एटीएम में कैश की कमी और अनियमितता रहती है. यही नहीं सरकार के प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाखों लाभार्थी भी इस संभावित संकट से प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि सरकार ने जनधन योजना के लाभार्थियों को एटीएम से योजना की सब्सिडी राशि निकालने की छूट दे रखी है. इससे इन खाता धारकों की परेशानी बढ़ेगी. बताया जा रहा है कि सर्विस प्रोवाइडर और बैंकों के बीच एटीएम की सर्विस के लिए जो करार किया गया था. वह पुराना हो गया है. पुराने करार में नये खर्च और लागत को कोई जगह नहीं दी गयी है.
अभी देश में 2.38 लाख एटीएम, बंद हो सकती हैं 1.13 लाख
3,500 करोड़ खर्च आयेगा सिस्टम अपग्रेड, कैश लॉजिस्टिक्स और नोटों के कैसेट बदलने में
नोटबंदी के बाद एटीएम के सर्विस प्रोवाइडर घाटे में
कैटमी के एक वरिष्ठ सदस्य ने आगे बताया कि एटीएम मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइडर नोटबंदी के बाद लगातार घाटे में हैं. नोटबंदी के फैसले के बाद सर्विस प्रोवाइडरों को ब्राउन लेवल एटीएम और व्हाइट लेबल एटीएम में बदलाव करना पड़ा था, इस काम ने उन्हें बहुत अधिक वित्तीय दबाव में ला दिया.
सर्विस प्रोवाइडर पहले से ऊंची लागत से परेशान
सर्विस प्रोवाइडर पहले से ही ऊंची लागत को लेकर परेशान हैं. गाइडलाइन के मुताबिक अगर उन्हें एटीएम सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करना पड़ा, तो परेशानी और बढ़ सकती है. लिहाजा वह घाटे में पैसा लगाने के बजाय एटीएम बंद करना पसंद करेंगे.
सेंट्रल बैंक ने नयी सर्विस के लिए दिये मात्र 100 करोड़ रुपये
जानकारी के मुताबिक अप्रैल में सेंट्रल बैंक ने सर्विस प्रोवाइडरों और कैश मैनेजमेंट संभालनेवाले दूसरी श्रेणी के ठेकेदारों के लिए मात्र 100 करोड़ रुपये आवंटित किये. इसी पैसे में ही उन्हें सीसीटीवी, जीपीएस कनेक्टिविटी, ट्यूबलेस टायर्स, हूटर और वायरलेस सिस्टम और कैश सप्लाई वैन का भी खर्च निकालने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें